रांची, अगस्त 1 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पावरग्रिड के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता, पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे की है। घायलों में प्रेमनगर नगड़ी निवासी पिता कृष्णा अधिकारी, पुत्री इशिका पंखुड़ी और पुत्र ईशान पर्थ शामिल हैं। तीनों को ग्रामीणों ने बेड़ो सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ कुसुमलता ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल कृष्णा अधिकारी को रिम्स रेफर कर दिया। घायल कृष्णा अधिकारी ने बताया कि वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सिसई जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...