रांची, सितम्बर 5 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जरिया गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़े सात बजे की है। घायलों में रातू हिसरी गांव निवासी बाइक सवा सोमा उरांव और लापुंग ककरिया सरना टोली गांव निवासी जेवियर खलखो शामिल हैं। जिन्हें पाकलमेड़ी के समाजसेवी नंदन महतो ने बेड़ो पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए बेड़ो सीएचसी पहुंचाया, जहां से दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया। बाइक सवार लोग रातू से बेड़ो के तुको अम्बाटोली जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर बेड़ो थाना के एएसआई विमलेश चौधरी बेड़ो सीएचसी पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...