रांची, नवम्बर 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को आयोजित साइकिल रैली के तहत बेड़ो प्रखंड से गुजर रहे 25 साइकिल सवारों का स्वागत किया गया। मोरहाबादी से बेड़ो पहुंचे काफिले का बीडीओ राहुल उरांव, सीओ राजकुंवर सिंह और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजय तिर्की ने अपनी टीम के साथ इनका स्वागत किया। बेड़ो के बाद काफिला लापुंग प्रखंड के लतरातू के लिए रवाना हुआ, जहां उनके रात में ठहरने का इंतजाम किया गया है। रात्रि विश्राम के बाद, शुक्रवार की सुबह यह काफिला अगले पड़ाव, खूंटी जिले के लिए आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में प्रखंड के कई अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...