रांची, मई 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुरना पानी लापुंग सड़क पर स्कूटी से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे की है। मृतक 30 वर्षीय रंथू महली नेहालू अंबाटोली गांव का निवासी था। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल स्कूटी सवार को इलाज के लिए बेड़ो सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि रंथू लापुंग की ओर से अपने गांव नेहालू अंबाटोली आ रहा था। घटना के बाद रंथू की पत्नी रश्मि देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...