रांची, जुलाई 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मूर्ति घर पुल के पास एक बाइक सवार ने पैदल घर जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में बेड़ो विनय बगीचा निवासी वृद्ध चामा लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार बेड़ो विनय बगीचा निवासी 21 वर्षीय सुनील उरांव भी गिरकर घायल हो गया। घटना शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने उसे सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ कुसुमलता ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को रिम्स रेफर कर दिया। घायल चामा लोहरा की पत्नी रुक्मिणी देवी ने बताया कि वह अपने पति और नतिनी के साथ बेड़ो महादानी मंदिर से शृंगार पूजा देखकर घर लौट रही थी। सूचना मिलने पर बेड़ो थाना के एएसआई अक्षय कुमार सिंह बेड़ो सीएचसी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...