रांची, अगस्त 25 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर बेड़ो में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे बारिश का पानी गड्ढों में भर गया जबकि बड़े वाहन गड्ढों में फंसे हैं। इससे जाम लगने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से नाली जाम है। इससे नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यह सड़क यहां पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए लाइफ लाइन है। सड़क पर बने गड्ढों से स्कूली बच्चों और लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने नाली की सफाई कराते हुए सड़क में बने गड्ढों को जल्द बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...