रांची, सितम्बर 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। श्रीश्री दुर्गा पूजा महासमिति बेड़ो द्वारा महादानी मंदिर परिसर में बने पंडाल और दुर्गा मंदिर में आयोजित शारदीय नवरात्र से पूजा स्थल तथा आसपास का क्षेत्र भक्ति से सराबोर हो गया है। संगीतमय श्रीराम कथा और नवाह्न श्रीरामचरितमानस पाठ, दुर्गा सप्तशती के पाठ, भक्ति गीत की गूंज, आरती और मां दुर्गा के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया है। इस दौरान मंगलवार को मां के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना श्रद्धा के साथ हुई। वहीं एकल अभियान के संच अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में दो दशक से आयोजित श्रीरामचरित मानस पाठ शारदीय नवरात्र में कलश स्थापना के साथ जारी है। श्री हरि सत्संग समिति झारखंड प्रदेश के व्यास और उनके सहयोगी द्वारा श्रीरामचरितमानस का धारा प्रवाह पाठ किया जा रहा है। वहीं दुर्गा मंदिर परिसर म...