रांची, अप्रैल 10 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में रामकृष्ण मिशन मोरहाबादी द्वारा स्वामी सुखमयानंद जी के नेतृत्व में नेत्र जांच शिविर और बच्चों की नैतिक शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। नेत्र जांच में कक्षा आठवीं के 100 बच्चों की टेक्नीशियन गोविंद कुमार ने जांच की। इसमें चार बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया। जिन्हें रामकृष्ण मिशन द्वारा ही मुफ्त में चश्मा बनाकर दिया जाएगा। सभी बच्चों को विटामिन ए की गोली दी गई। पिछली जांच में जिन 13 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया था उन्हें निःशुल्क चश्मा दिया गया। स्वामी सुखमयानंद जी ने बच्चों को आंखों को स्वस्थ रखने के लिए गाजर और हरी सब्जी खाने की सलाह दी। उन्होंने नैतिक शिक्षा की कार्यशाला में बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी। इससे शरीर स्...