रांची, नवम्बर 24 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो पंचायतों हरिहरपुर जामटोली और नेहालू कपरिया में सोमवार को शिविर लगाए गए। इन दोनों जगहों से ग्रामीणों ने 424 आवेदन जमा किए, इनमें 392 आवेदनों का निपटारा तत्काल किया गया। इसके लिए पंचायत भवन परिसर में प्रखंड और अंचल से संबंधित सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। इनमें हरिहरपुर जामटोली पंचायत में मनरेगा के 33, स्वास्थ्य विभाग के 51, पशुपालन और सहकारिता विभाग के 20, खाद आपूर्ति विभाग के 13 और पेंशन योजना के 38 आवेदन आए। वहीं, वन विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग और अंचल को मिलाकर 88 आवेदन प्राप्त हुए। नेहालू कपरिया पंचायत में मनरेगा के 42, पशुपालन और सहकारिता विभाग के 15, खाद आपूर्ति विभाग के पांच और पेंशन योजना के 21 आवेदन प्राप्त हुए...