रांची, मई 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के दो प्रमुख स्थानों- बेड़ो बाजार टांड़ और बारीडीह जतरा मैदान में तीन जून को होने वाले वार्षिक पड़हा जतरा समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा बुधवार को बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने लिया। उन्होंने बारीडीह जतरा मैदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि जतरा समारोह को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉलेंटियर और पुलिस के जवान सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाएं। साथ ही जतरा में आने वाले लोगों के साथ शालीनता और विनम्रता बनाए रखें। पड़हा संचालन समिति को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों के...