रांची, सितम्बर 22 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रोगो गांव स्थित तालाब के पास राहगीर को बचाने में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार जहाना टंगराटोली गांव निवासी ढाई वर्षीया मासूम नीलम उरांव की मौत हो गई उसकी मां गंदरी उरांव गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सोमवार की शाम लगभग सात बजे की है। घटना की सूचना मिलने के बाद हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस ने उपचार के लिए उसे सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ सनल सोनू बरवार ने जांच के बाद नीलम उरांव को मृत घोषित कर दिया। ऑटो चालक शंकर उरांव ने बताया कि वह गडरी बाजार से अपने गांव आ रहे थे। इसी बीच सड़क पर अचानक एक राहगीर आ गया। हादसे में मेरी पुत्री की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित ने बताया कि वह गांव के बाजारों में पत्नी के साथ किराना दुकान लगाता है।

हिंदी हिन्दुस्त...