रांची, अगस्त 12 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के करांजी गांव निवासी 27 वर्षीय युवक सरफराज अंसारी ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार की रात लगभग दो बजे की है। इस संबंध में मृतक की पत्नी ने बेड़ो थाना में यूडी केस का दर्ज कराया है। मृतक नशापान का आदी था। हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने के बाद बेड़ो पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...