रांची, मई 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मॉडल स्कूल बेड़ो की छात्रा श्रुति कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 94% अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी और प्रीति कुमारी ने 90% अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्रुति जरिया कटरमाली गांव की निवासी है उसकी सफलता पर व्यवसायी पिता केश्वर महतो ने खुशी जताई है। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बेड़ो का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों में सुनील मुंडा 90%, पवन कुमार महतो 90%, राजकुमार 89%, स्वाति प्रिया 89%, रीना कुमारी 89%, स्वाति कुमारी 88%, नीतीश चटर्जी 88%, खुशबू कुमारी 88%, अंशु बाड़ा 87%, सुकन्या रंजन 86% और अंजनी कुमारी ने 85% अंक प्राप्त कर प्रखंड का मान बढ़ाया है। प्रखंड में लड़कियों के अव्वल आने के बाद भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा कि एक बार फिर से बेटियों ने साबित कर दिया है कि उन्हें माहौल और मौका मिले तो ...