रांची, नवम्बर 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। विनय बगीचा स्थित डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को विज्ञान सह हस्तकला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय देते हुए, बेकार वस्तुओं के पुनः उपयोग से 160 से अधिक ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी के मॉडलों में नन्हें बाल-वैज्ञानिकों की प्रतिभा साफ झलक रही थी। विज्ञान खंड के मुख्य आकर्षणों में ऐटॉमिक बॉम, भूकंप अलार्म, रेस्क्यू बोट, हाइड्रोजन गैस जेनरेटर, बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक, वर्किंग मॉडल ऑफ हार्ट, स्मार्ट हेलमेट, कार्बन प्यूरीफायर, हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम, विंड मिल, चंद्रयान-3 और आपदा प्रबंधन से संबंधित मॉडल शामिल थे। हस्तकला और सांस्कृतिक खंड में, बच्चों ने सभी राज्यों की वेशभूषा, मधुबनी आर्ट, सूप आर्ट, ओडिशा आर्ट, झारखंड की 3...