रांची, सितम्बर 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के साप्ताहिक सोमवार बाजार में उचक्कों ने महिला का थैला काटकर उसमें रखे 20 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता सीमा तिर्की प्रखंड मुख्यालय गुमला रोड निवासी है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि वह सोमवार को अपने घर से लगभग 12 बजे केनरा बैंक गई थी, जहां से 20 हजार रुपये निकाला था। इसके बाद बेड़ो बाजार में दुकान में खरीदारी करने गई थी। वहीं सामान खरीदने के दौरान जब थैली में हाथ डाला तो वह कटी थी। पीड़िता ने इसका एक लिखित आवेदन बेड़ो थाना में दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...