रांची, अक्टूबर 6 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने सोमवार को प्रखंड की जरिया पंचायत का दौरा कर मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत सचिवालय में योजनाओं के रिकॉर्ड, सेवन रजिस्टर और रोजगार दिवस पंजी की बारीकी से जांच की। वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कागजातों पर मुहर के साथ तारीख वाला हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। शिकायत पंजी में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर और आधार के अंतिम चार अंक जरूर दर्ज किए जाएं, ताकि समस्या हल होने पर उन्हें सूचित किया जा सके। वंशावली को मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित किया जाना चाहिए। सभी योजनाओं के तीन स्टेज की तस्वीरें 'नोट कैंप ऐप से खींचकर रिकॉर्ड में रखी जाएं। योजना बंद होने के बाद भी उसकी फाइल पांच साल तक सुरक्षित रखी जाए। निरीक्षण के दौरान, लोकपाल ने ज...