रांची, अगस्त 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी बेड़ो के तत्वावधान में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर बेड़ो से शुरू हुई जो बेड़ो साईं मंदिर पथ, देवी मंडप, बेड़ो बाजारटांड़, गुमला रोड और लोहरदगा रोड का परिभ्रमण करते हुए पुराना प्रखंड कार्यालय पहुंचकर एक कार्यक्रम में बदल गया। इस दौरान हर-घर में तिरंगा लगाने की अपील की गई। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नेहा सिंह, मंडल अध्यक्ष बलराम सिंह, महामंत्री सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार साहू, भीखा उरांव, महामंत्री आनंद साहू, उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, मंत्री गणेश महथा, आदित्य ताम्रकार, बिरसा उरांव, धनेश्वर साहू, फागू मुंडा, ईलम देवी, ज्योति गुप्ता और सुरेन्द्र लोहरा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी ह...