रांची, सितम्बर 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष बेड़ो बलराम सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्व. माता को लेकर कहे गए आपत्तिजनक शब्दों का विरोध किया गया। भाजपा नेता रामनारायण भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी केवल प्रधानमंत्री की मां का नहीं बल्कि पूरे देश की मातृभक्ति का अपमान है। उन्होंने कहा कि सभी की माता आदरणीय और पूज्यनीय होती हैं। अभद्र टिप्पणी करनेवाले लोगों को देश से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। माता पर अभद्र टिप्पणी से भारत की मर्यादा पूरे विश्व में धूमिल हुई है। मौके पर राजीव रंजन अधिकारी, राजेश कुमार, भीखा उर...