रांची, जुलाई 17 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के नेहालू पंचायत सचिवालय में यूको बैंक के तत्वावधान में गुरुवार को बैंकिग जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। बैंक की शाखा प्रबंधक ईशा धनवार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा और आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना है। उन्होंने ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं जनधन योजना, एटीएम, बीमा, अटल पेंशन योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही नकद रहित लेन-देन, साइबर सुरक्षा और डिजिटल भुगतान के बारे में भी बताया। शाखा प्रबंधक ने लोगों से अपील की है कि वे बैंकिंग सेवाओं का अधिकाधिक लाभ लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। मुखिया बीरेंद्र भगत ने ग्रामीणों से बैंकिग योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। मौके पर उप मुखिया जितिया उरांव और प्रमोद सिंह समेत कई ग्र...