रांची, सितम्बर 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। मां दुर्गा मंदिर बेड़ो में रविवार को महाषष्ठी बेलवरण अनुष्ठान के साथ मां दुर्गा की आराधना शुरू हो गई। शाम को पुजारी सुबोल देवघरिया की अगुवाई में यजमान नीतेश देवघरिया और साधन कुमार राय ने बेलवरण का अनुष्ठान विधि विधान के साथ पूरा किया। वहीं सोमवार को नव पत्रिका प्रवेश के साथ ही पंडालों में मां भवानी विराजेंगी। इसके साथ ही दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो जाएगी। मौके पर शाम को विभिन्न पंडालों के लोग बाजे-गाजे के साथ देवी को आमंत्रण देने निकटवर्ती जलाशयों में गई। जलाशयों के किनारे विधि विधान से पूजा-अर्चना कर मां को पंडाल में पधारने और विराजने का आह्वान किया गया। इधर, सोमवार की सुबह बाजे-गाजे के साथ पूरी शुद्धता से नवपत्रिका के साथ माता रानी को पंडाल में लाया जाएगा। मां भवानी के पंडाल में प्रवेश करने के बाद प...