रांची, जून 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में शैलपुत्री फाउंडेशन भरनो ने शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भविष्य सजाओ जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान बेटियों को फाउंडेशन के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में बताया गया। बेड़ो के टेरो और खत्री खटंगा गांव की बेटी लीलावती देवी और जामटोली की रीतन देवी को सम्मानित किया गया। वहीं अभियान के तहत सभी बेटियों को पढ़ाने का संकल्प लिया गया। मौके पर शैलपुत्री फाउंडेशन के निदेशक डॉ विनय कुमार केशरी ने कहा कि इसके बैनर तले टेरो और जामटोली में बेटियों के लिए निःशुल्क सेंटर चालू किया जाएगा। कौशल विकास के माध्यम से बेटियों को कक्षा छह से इंटर तक निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। मौके पर गुड़िया केशरी, अनीता बारला, विकास गुप्ता, विमला कुजूर, सुरेंद्र साहू, परमेश्वर महतो, स्वाति कुमारी, अंजन...