रांची, जून 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड में बढ़ती बिजली की समस्याओं और स्मार्ट मीटर को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए शनिवार को विद्युत शक्ति केंद्र में एकदिनी शिविर लगाया गया। शिविर में पूर्व मंत्री सह झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की, बिजली विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) हिमांशु वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। शिविर का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण करना और स्मार्ट मीटर से जुड़े भ्रम को दूर करना था। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि क्षेत्र में लोगों को सही तरीके से बिजली मिले। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर निःशुल्क लगाया जाएगा इसके लिए कोई पैसा नहीं लगेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दें। वहीं जल्द समस्याओं का निराकरण सुनिश्...