रांची, जून 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। लापुंग और बेड़ो प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली से संबंधित किसी भी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में शिविर लगेगा। यह शिविर दिन के 11:30 बजे से शुरू होगा। सहायक विद्युत अभियंता एसडीओ हिमांशु वर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना डीडीयूजीजेवाई और पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना आरडीएसएस जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए बिजली के पोल, तार और ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को उनके बिजली खपत की सटीक जानकारी देने और बिलिंग प्रणाली में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मुफ्त मे...