रांची, फरवरी 27 -- बेड़ो प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के पास पुलिस ने बालू लदा एक हाईवा जब्त कर लिया। वहीं हाईवा चालक और उसे एस्कॉर्ट कर रहे दो एसयूवी पर सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना गुरुवार की सुबह लगभग सवा पांच बजे की है। पकड़े गए आरोपियों में हाईवा चालक सिसई गुमला निवासी प्रदीप उरांव और बोलेरो के मालिक सह सिसई गुमला निवासी प्रमोद महतो, बेड़ो थाना क्षेत्र के खत्रीखटंगा गांव निवासी दीपक गोप और टाटा सूमो गोल्ड वाहन पर सवार ईंटाचिल्द्री गांव निवासी सुरेश बाड़ा शामिल हैं। इस संबंध में बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने बताया कि खनन निरीक्षक द्वारा जांच के बाद दिए गए आवेदन पर बेड़ो थाना में चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...