रांची, जून 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की 17 पंचायतों में सब्जी की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। टमाटर, बैंगन, करैला, फूलगोभी, बंधागोभी, पालक, खीरा, झिंगी जैसी फसलें पूरी तरह गल चुकी हैं। खेतों में पानी भरने से लत्तर वाली सब्जी के पौधे काले पड़ गए। नगड़ी टोली, चरिमा, पुरियो, फादिलमर्चा, करांजी जरिया, टेंगरिया सहित दर्जनों गांवों में किसानों का नुकसान अत्यधिक हुआ है। अब किसानों के पास धान की खेती के लिए बीज खरीदने तक के पैसे नहीं बचे हैं। भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने सरकार से तत्काल फसल क्षति का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में हजारों किसान संकट में हैं और उन्हें तत्काल राहत की जरूरत है। किसानों का कहना है कि यदि समय पर मदद नहीं मिली तो उनकी आजीविका और अगली फसल दोनों खतरे में ...