रांची, फरवरी 23 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जरिया गांव के पास बाइक से गिरकर दंपति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार की रात लगभग नौ बजे की है। घायलों में बेड़ो के नेहालू बघियाटोली गांव निवासी लक्ष्मण लकड़ा, पत्नी सांजो देवी और बेटी अरतिमा लकड़ा शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही बेड़ो थाना के एएसआई अक्षय कुमार सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ काजोल सिंह ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल अरतिमा लकड़ा को रिम्स रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर नेहालू कपरिया पंचायत के उप मुखिया जितिया उरांव ने सीएचसी बेड़ो पहुंचकर घायलों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...