रांची, नवम्बर 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में लगातार गिरते ठंड के पारे और तीव्र शीतलहर के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुबह से लेकर रात तक चल रही शीतलहर से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रखंड मुख्यालय होने के कारण बेड़ो में कई बैंक, डाकघर, उच्च विद्यालय और सब्जी मंडी सह बाजार हैं। आसपास के दर्जनों गांवों के लोग बाजार करने के लिए यहां पहुंचते हैं। शाम ढलते ही बढ़ती ठंड से ऑटो रिक्शा चालकों, दुकानदारों, राहगीरों, बच्चों, बुजुर्गों, दिहाड़ी मजदूरों और यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। इसके बावजूद, प्रशासन की ओर से अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। बेड़ो के स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और दुकानदारों ने प्रखंड प्रशासन से तत्काल मुख्यालय के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था करने की मा...