रांची, मई 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार को विधायक कार्यालय बेड़ो में प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव की अध्यक्षता में हुई। इसमें पेसा कानून और सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 26 मई को रांची राजभवन के सामने कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य वेरोनिका उरांव ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्देश पर कांग्रेस पार्टी आंदोलन तेज करेगी। वहीं चरणबद्ध तरीके से अपनी मांग को रखेगी। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना में धर्म को लेकर सात कॉलम थे जबकि अब सिर्फ छह कॉलम रखे गए हैं। कांग्रेस नेता सह उप प्रमुख मुदस्सीर हक ने कहा कि झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र से अलग सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजने के बावजूद इस ...