रांची, मार्च 9 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। करमचंद भगत महाविद्यालय बेड़ो के संस्थापक सह पूर्व शिक्षा मंत्री करमचंद भगत की 17वीं पुण्यतिथि शनिवार को महाविद्यालय परिसर में मनाई गई। इस दौरान शिक्षाविदों ने स्व. भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डॉ विनोद सिंह ने स्व. भगत की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा करमचंद भगत का जन्म 1934 ई में हुआ था। उन्होंने बीए ऑनर्स और एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद लगातार पांच बार मांडर विधानसभा से विधायक बने। वहीं शिक्षा मंत्री बनने के बाद कई कॉलेजों का निर्माण कराया। उन्होंने ही करमचंद भगत कॉलेज बेड़ो की स्थापना की थी। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्षा डॉ डेलोमय हांसदा, कॉलेज की बर्सर डॉ आशारानी लकड़ा, डॉ मीना पूर्ति, डॉ अल्पना मेहता, डॉ मीरा कुमारी, प्रो विकास सिन्हा, प्र...