रांची, अगस्त 17 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के असरो पुल के पास एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। घटना रविवार की सुबह लगभग छह बजे की है। हादसे में पश्चिम बंगाल के सुकांता राय और कोलकाता के जयंत मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस से सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया। घायल जयंत मांझी ने बताया कि दोनों बंगाल से छत्तीसगढ़ बैगन लाने जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...