रांची, मई 24 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित सात पड़हा दरहा मरचा स्थित विद्यालय परिसर में शनिवार को पड़हा समाज के लोगों की बैठक हुई। इसमें एक जून को सात पड़हा दरहा मरचा चनगनी और तीन जून को बेड़ो बाजारटांड़ में होनेवाली वार्षिक पड़हा जतरा समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता सात पड़हा राजा चनगनी जीतू उरांव ने की। बैठक में सात पड़हा राजा जीतू उरांव और विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व कुलपति डॉ रवीन्द्रनाथ भगत ने पड़हा समाज के लोगों से एकजुट होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में पड़हा समाज के लोगों ने दोनों एक जून को आहूत चनगनी दरहा मरचा और तीन जून को आहूत बेड़ो बाजारटांड़ के पड़हा जतरा समारोह पर पड़हा के प्रतीक चिह्न रंपा-चंपा, घोड़ा, हाथी, तेंगरा छाता, ढोल, ढाक, नगाड़ा, मांदर और परंपरागत न...