रांची, मई 14 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख विनीता कच्छप की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों और प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं प्रखंड में चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिन विभागों में कार्य प्रगति असंतोषजनक रहा उन्हें बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड प्रमुख विनीत कच्छप ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य यह है कि प्रखंड के सुदूर गांव में अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाई जा सके। उप प्रमुख मुदस्सिर हक ने कहा कि इच्छा शक्ति के बिना समाज की तस्वीर नहीं बदली जा सकती है। बीडीओ राहुल उरांव ने कहा कि मेरा हमेशा से यह उद्देश्य रहा है कि हर जरूरतमंद तक पहुंचकर उनकी जरूरत के अनुरूप उन्हें विकास से जोड़ा जा सके। वहीं जिन विभागों के अधिकारी उपस्थित ...