रांची, नवम्बर 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ईंटाचिल्द्री पंचायत भवन के पास बन रहे निर्माणाधीन स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन से चोरों ने शनिवार की रात 50 पेटी टाइल्स और पांच बोरा पुट्टी चोरी कर ली। इस संबंध में ठेकेदार परवेज आलम ने बेड़ो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इससे पहले बेड़ो थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ के पास 27 नवंबर को उत्तम ज्वेलर्स में चोरों ने 25 लाख रुपये का जेवरा चुरा लिया था जिसका अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस मामले में स्वर्ण व्यवसायी बजरंग साहू अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी सुजित कुमार उरांव ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है जल्द ही दोनों मामलों का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...