रांची, जुलाई 31 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से कच्चे घरों के गिरने का सिलसिला जारी है। बुधवार की रात लगभग 10 बजे हरिहरपुर जामटोली के हरहंजी गांव निवासी चंद्रदेव सिंह का कच्चा मकान धराशायी हो गया। वहीं घर में सो रहे लोग मुश्किल से घर से बाहर निकलकर जान बचाई। पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कोया और पूर्व मुखिया सुनील कच्छप ने स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और चंद्रदेव सिंह को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इधर, ईंटा पंचायत के लमकाना गांव में भुनू महतो और कादोजोरा गांव में सुकर गोप का कच्चा घर गिर गया। इससे घर में रखे घरेलू सामान, धान और चावल बर्बाद हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय मुखिया अनिता बाड़ा और पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा पीड़ित परिवारों के घर पहुंचे और घर का मुआयना किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर...