रांची, नवम्बर 4 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो के बिनय बगीचा स्थित डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्ले, नर्सरी और केजी के बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक फ्रूट एवं वेजिटेबल डे मनाया गया। नन्हे-मुन्नों ने फलों और सब्जियों की पोशाक पहनकर रंगारंग प्रस्तुति दी। शिक्षिकाओं ने बच्चों को फल-सब्जियों के स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया। निदेशक कैलाश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है। अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...