रांची, मई 18 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के करांजी गांव में दुमका जिले की रहनेवाली विक्षिप्त युवती 25 वर्षीय किरण कुमारी पिछले दो दिनों से बेड़ो में इधर-उधर भटक रही थी। इसके बाद करांजी गांव के समाजसेवियों ने विक्षिप्त युवती को ग्रामीणों की मदद से बेड़ो थाना को सौंप दिया। इसके बाद बेड़ो थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ने जांच पड़ताल कर परिजनों से संपर्क किया और उन्हें थाना बुलाकर विक्षिप्त को उनके हवाले कर दिया। विक्षिप्त युवती दुमका के देवी मंडप निवासी अशोक प्रसाद साह की पुत्री है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...