रांची, अक्टूबर 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा गांव स्थित भेड़ीगढ़ा के चामा खूंटियारी जंगल में सोमवार रात 20 वर्षीय दिव्यांग सोमरा कुजुर (पिता- जयु कुजुर) की हत्या कर पेट्रोल से जला दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने जंगल से युवक का अधजला शव बरामद किया। शव की स्थिति देखकर यह प्रतीत होता है कि हत्यारों ने उसे डंडे से पीटा और बाद में जला दिया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। बेड़ो पुलिस को सूचना मिलने के बाद एएसआई भानु प्रसाद रजक और नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले शव की शिनाख्त कराई और उसके बाद हत्या के कारणों व हत्यारों की तलाश शुरू की। इस दौरान एसपी प्रवीण पुष्कर, डीएसपी अशोक कुमार राम और इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय भी घटनास्थल पर पहुंचे। अंडा खरीदने के नाम पर घर से...