रांची, नवम्बर 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की ईंटाचिल्द्री पंचायत के चरिमा गांव में झुंड से बिछड़े एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी ने शनिवार की रात लगभग 10 बजे गांव के दो किसान शनि उरांव का मड़ुआ और पंकज कुजूर की आलू की फसल खाने के साथ रौंदकर बर्बाद कर दिया। पंकज ने बताया पिछले वर्ष भी हाथियों ने आलू की फसल खाने के साथ रौंद डाली थी। गांव में हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत है शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबकने के लिए मजबूर हैं। वहीं शनि और पंकज ने क्षतिपूर्ति को लेकर स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग प्रतिवर्ष अपने खेत में हाड़-तोड़ मेहनत कर खून पसीने की कमाई से फसल लगाते हैं और हाथी उनकी फसलों को बर्बाद कर देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी भगाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है आश्व...