रांची, मई 8 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के कटरमाली गांव में बुधवार की रात लगभग 11 बजे झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने उत्पात मचाते हुए जतरू उरांव के घर और चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद हाथियों ने घर में रखा 10 बोरा धान खाने के साथ छींटकर नष्ट कर दिया। सूचना मिलने पर जरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विशेश्वर उरांव और मुखिया भुक्तभोगी के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को मुआवजा भुगतान कराने में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित परिजनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं बाहर निकलकर पीड़ित के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथियों को मुश्किल से जंगल की ओर खदेड़ दिया। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जनहित में हाथियों से जान-माल की सुरक्षा को लेकर समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...