रांची, फरवरी 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की जामटोली पंचायत के दो गांवों हुंटार के ढवठाटोली और जमनी पंडरा गांव में झुंड से बिछड़े हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी गुरुवार की रात लगभग एक बजे हुंटार के ढवठाटोली गांव में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की खिड़की और स्टोर रूम को तोड़ दिया। इसके बाद धर्मदास के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं जमनी पंडरा गांव में मंगरा लोहरा और शंकर गोप के घर को तोड़कर घर में रखे घरेलू सामान और अनाज खाने के साथ बर्बाद कर दिया। हाथी जब मंगरा लोहरा के घर को ध्वस्त कर रहा था तब घर में सो रही उसकी पत्नी ने भागकर मुश्किल से अपनी जान बचाई। उसके शोर मचाने पर अगल-बगल के ग्रामीण जाग गए और हाथी को घघारी जंगल की ओर खदेड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत की मुखिया लक्ष्मी कोया और समाजसेवी सह युवा नेता सुनील कच्छप ने घटनास्थल क...