रांची, नवम्बर 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ के पास स्थित उत्तम ज्वेलर्स नामक दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपये नकद समेत 25 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। घटना गुरुवार की रात लगभग साढ़े तीन बजे की है। इस दौरान चोरों ने रात में पहरा दे रहे चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर दुकान के पीछे कचरे के ढेर पर फेंक दिया। बताया जाता है कि चोरों ने सब्बल से दुकान का शटर उखाड़कर ग्रिल का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक बजरंग साहू को दी। बजरंग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि शोकेस और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे। वहीं चोर दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर (रिकॉर्डर) भी लेकर चले गए थे। उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे दुकान बंद कर घर गए थे। ...