रांची, अक्टूबर 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र के मुड़ामु गांव में दीपावली की रात जुआ खेल के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार देर रात करीब दो बजे की है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सोमा उरांव, पिता फगुवा उरांव के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के बयान पर पुलिस ने मुड़ामु गांव निवासी मंतोष महतो को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। जुआ खेल के दौरान चली गोली: मृतक के पिता फगुवा उरांव ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि दीपावली की रात गांव के अखड़ा में जुआ खेला जा रहा था। मैं, मेरा बेटा कृष्णा और सोमा उरांव भी वहीं मौजूद थे। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग भागने लगे, तभी मंतोष महतो हाथ में पिस्टल लिए पहुंचा और सोमा उरां...