रांची, दिसम्बर 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो वन क्षेत्र के ईंटा पंचायत अंतर्गत चिल्द्री गांव (टंगराटोली) में जंगली सूअर ने एक किसान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना रविवार को दिन लगभग तीन बजे की है। घायल किसान 26 वर्षीय बीरेन्द्र उरांव अपने खेत में बकरियां चरा रहा था तभी झाड़ियों में छिपे सूअर ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। सूअर ने किसान के दाहिने पैर को दो जगहों पर और हाथ को जख्मी कर दिया। बीरेंद्र के शोर मचाने पर सूअर वहां से भाग निकला। परिजनों और वार्ड सदस्य शनि उरांव ने घायल को तत्काल बेड़ो सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया बुधराम बाड़ा की पहल पर वन विभाग की टीम सक्रिय हुई। वनरक्षी इंद्रजीत कुमार, सुभाष प्रमाणिक और रविशंकर महली ने रिम्स पहुं...