रांची, दिसम्बर 4 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, परंतु प्रखंड प्रशासन द्वारा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं करने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेड़ो के दुकानदारों और स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिवर्ष ठंड में सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, जिससे आम लोगों को राहत मिलती थी, परंतु इस वर्ष अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। दुकानदार और ग्रामीण ठंड से बचने के लिए किसी तरह कागज, प्लास्टिक, कूट और कार्टून आदि जलाकर राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञात हो कि शाम के पांच बजते ही कड़ाके की ठंड शुरू हो जाती है और लोग अपने घरों में दुबक जा रहे हैं। इस ठंड की वजह से बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...