रांची, सितम्बर 19 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार की सुबह मौसम में हुए परिवर्तन के कारण क्षेत्र में सुबह आठ बजे तक घना कुहासा छाया रहा। इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हुई। सुबह लगभग आठ बजे तक कुहासा रहने से रांची-गुमला मुख्य मार्ग और लोहरदगा मार्ग पर आवाजाही करनेवाले वाहन चालकों को दिन में भी वाहनों की बत्ती जलाकर चलना पड़ा। वहीं लोगों से गुलजार रहनेवाले महावीर चौक और बस स्टॉप पर ठंड का असर देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...