रांची, नवम्बर 21 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को बेड़ो प्रखंड की खुखरा पंचायत से की गई। इस दौरान पंचायत भवन में प्रखंड और अंचल से संबंधित सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां ग्रामीणों ने अपनी आवश्यकतानुसार आवेदन जमा किए। बीडीओ राहुल उरांव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जबकि सीओ राज कुंवर सिंह ने शिविर के महत्व के बारे में जानकारी दी। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव और झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र ने अपने विचार रखे। शिविर में ग्रामीणों की सहूलियत के लिए लगाए गए स्टॉलों पर कई समस्याओं का समाधान किया गया। मनरेगा के तहत इच्छुक मजदूरों के बीच जॉब कार्ड बांटे गए। साथ ही, आम बागवानी और दीदीबाड़ी जैसी योजनाओं के लाभुकों को योजना स्वीकृति के प्रमाण पत्र दिए गए। पंचायत के ...