रांची, नवम्बर 28 -- रांची/बेड़ो, हिटी। रांची में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। पुलिस की ओर से लगातार एंटी क्राइम चेकिंग भी की जा रही है। इसके बावजूद बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेड़ो के बाजारटांड़ का है। यहां गुरुवार देर रात करीब 3:30 बजे उत्तम ज्वेलर्स नामक दुकान का अपराधियों पहले ताला तोड़कर नगदी समेत 25 लाख के जेवर के अलावा प्रतिष्ठान में लगे डीबीआर भी चुराकर अपने साथ ले गए। फिर घटना के विरोध करने वाले रात्रि प्रहरी बहादुर महेश बुड़ा के हाथ और पैर बांध दिए और दुकान के पीछे कचरे में उसे फेंक दिया। इस वारदात को अंजाम देकर सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद बेड़ो पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम भी गई। डॉग स्क्वॉयड ने आस...