रांची, मई 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के पांडेपारा गांव निवासी मृतक 17 वर्षीय छात्र पवन उरांव को गुरुवार की दोपहर गमगीन माहौल में गांव के मसना में सरना रीति रिवाज से मिट्टी दी गई। इससे पहले पोस्टमार्टम के बाद पवन का शव गांव पहुंचते ही परिजन चीत्कार मारकर रोने लगे। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के राज विद्या केंद्र मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र पवन उरांव की मौत हो गई थी और उसका बड़ा भाई समेत दो लोग घायल हो गए थे। घटना बुधवार की रात लगभग नौ बजे की थी। संत पीयूष स्कूल दिघिया में कक्षा नौ में पवन पढ़ता था। वह पांच भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...