रांची, दिसम्बर 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। वन विभाग कार्यालय परिसर में बुधवार की शाम साढ़े चार बजे काटने के दौरान लिप्टस का पेड़ गिर गया था। जिसकी चपेट में आने से तीन साल की मासूम अनु कच्छप की मौत हो गई थी। गुरुवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद जब अनु कच्छप का शव गांव पहुंचा। मासूम के दो बड़े भाई अभिषेक कच्छप और आर्यन कच्छप तथा घायल मां रोशनी गोप और पिता विमल कच्छप सहित स्वजनों का रोकर बुरा हाल था। गुरुवार की शाम गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार गांव की बेड़ो बस्ती स्थित बच्चा मसना में सरना रीति-रिवाज से मिट्टी दी गई। मौके पर पंचायत की मुखिया सुशांति भगत और सुशील भगत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...