रांची, नवम्बर 3 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र के पाकलमेड़ी गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पति ने अपनी पत्नी 28 वर्षीय नीलम देवी की तेज धारदार हथियार और कुदाल से वार कर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका अपने घर के आंगन में साप्ताहिक बाजार के लिए सब्जी साफ कर रही थी, तभी आरोपी पति अमित कुमार महतो उर्फ़ बल्लू अचानक पहुंचा और हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पहले भी मिल चुकी थी प्रताड़ना की शिकायत: मृतका के भाई कन्हैया कुमार ने लिखित शिकायत में पति, ससुर और सास पर प्रताड़ना, गाली-गलौज और मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि नीलम को लंबे समय से परेशान किया जा रहा ...